बाराबंकी: नगर के सभी चौराहों को अब उस क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए विकसित किया जाएगा. हर चौराहे पर एक यादगार प्रतीक चिन्ह लगाया जाएगा. सांसद उपेंद्र रावत ने इसकी शुरुआत कर दी है. शनिवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने तीन चौराहों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि शहर के चौराहों और पार्कों को विकसित कर उन्हें यादगार बनाया जाएगा.
पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़े नगर के चौराहों के कायाकल्प की शुरुआत की गई है. शनिवार को भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने नगर के तीन चौराहों पर लगाये गए प्रतीक चिन्हों का लोकार्पण किया. स्टेशन चौराहा, छाया चौराहा और रामनगर तिराहे को तकरीबन 90 लाख रुपये खर्च कर विकसित किया गया है.