बाराबंकी : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में पर्चा खारिज होने का खौफ सता रहा है. यहां तीन दिन पहले धूमधाम से नामांकन कर चुके पूर्व सांसद और वर्तमान गठबन्धन प्रत्याशी रामसागर रावत ने सोमवार को एक बार फिर दो सेटों में अपना पर्चा दाखिल किया. हालांकि पर्चा खारिज होने के इस खौफ को कैमरे पर बताने से प्रत्याशी भले ही हिचकिचा रहे हों लेकिन सच्चाई यही है.
बाराबंकी : पर्चा न हो खारिज, बचने के लिए प्रत्याशी कर रहे ये काम
बाराबंकी में लोकसभा प्रत्याशियों को पर्चा खारिज होने का डर सता रहा है. इसके चलते वे विशेषज्ञों की मदद लोने के साथ कई पर्चे दाखिल कर रहे हैं.
प्रत्याशी दो-दो बार नामांकन कर रहे हैं.
विशेषज्ञ वकीलों से ले रहे मदद
- लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों का चुनाव लड़ने का सपना टूटने के डर से प्रत्याशी खासे सतर्क हैं.
- नामांकन पर्चे में कोई गलती न रह जाय इसके लिए पहले से ही विशेषज्ञ वकीलों से जांच पड़ताल करवा चुके हैं.
- बावजूद इसके उनको पर्चा खारिज होने का खौफ बना हुआ है.
- शायद यही वजह है कि प्रत्याशी दो-दो बार नामांकन कर रहे हैं.
- भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत तीन दिन पहले पर्चा दाखिल कर चुके हैं पर वो 18 अप्रैल को फिर से नामांकन दाखिल करेंगे.
- सपा प्रत्याशी राम सागर रावत भी 12 अप्रैल को पर्चा भर चुके हैं पर उन्होंने सोमवार को एक बार फिर दो सेटों में अपना नामांकन किया.