बाराबंकी: जनपद में एक बंदर ने एक मासूम का पेट फाड़ दिया. आनन-फानन में मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है. मासूम की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है.
बाराबंकी में बंदर ने फाड़ा मासूम बच्चे का पेट - monkey killed one year old baby in barabanki
बाराबंकी में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम पर बंदर ने हमला कर उसका पेट फाड़ दिया था. मासूम की मौत से घर में पसरा मातम.
सतरिख थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के रहने वाले गुड्डू की पत्नी रीता रसोई में खाना बना रही थी. इस दौरान रीता ने अपने एक वर्षीय बेटे को छत के छल्ले से बंधे झूले में खिलौने रखकर उसे लिटा दिया था. अचानक एक बंदर ने आकर बच्चे का पेट फाड़ दिया. बच्चे की चीख सुनकर रीता दौड़कर आई. रीता को देखते ही बंदर भाग गया.
आनन-फानन में मासूम को सीएचसी पहुंचाया गया. मासूम को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रॉमा में डॉक्टरों ने मासूम को भर्ती करने से मना किया तो परिजन मासूम को वापस ले आये. घायल मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां देर शाम मासूम की मौत हो गई.