उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में 45 साल के व्यक्ति ने छह साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म - molestation in barabanki

जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 45 साल के व्यक्ति ने छह साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. बच्ची की हालत को देखते हुए उसे सीएचसी टिकैतनगर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jun 6, 2019, 6:54 PM IST

बाराबंकी:जिले केटिकैतनगर थाना क्षेत्र में छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी 45 साल के सलीम को गिरफ्तार कर लिया है.

छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म.

क्या है पूरा मामला

  • टिकैतनगर के एक घर से चार बच्चों को सलीम नाम के ड्राइवर ने गाड़ी में बैठाकर घुमाने के बहाने ले गया.
  • सलीम ने छह वर्षीय बच्ची को एक बाग में ले जाकर उसके साथ घिनौना कृत्य किया.
  • घर पहुंचने पर बच्ची ने परिजनों को अपने साथ घटी पूरी घटना के बारे में बताया.
  • परिजनों ने थाना टिकैतनगर पहुंचकर आरोपी सलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
  • पुलिस ने मासूम बच्ची को डॉक्टरी के लिए सीएचसी टिकैतनगर भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घिनौना कार्य करने वाला सलीम उनके घर पर बहुत पहले आता-जाता था, लेकिन किसी को ऐसी कोई शंका नहीं थी. उसने इस मासूम बच्ची को सुनसान बाग में ले जाकर ऐसा घिनौना कृत्य किया है. एसओ स्वयं अपनी गाड़ी से बच्ची को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details