बाराबंकी: अपराध के जरिये अवैध रूप से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंग लीडर समेत गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ बाराबंकी जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने गैंगस्टर और उसके सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत करीब 2 करोड़ रुपये कीमत के गेहूं और चोकर को कुर्क किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गैंगेस्टर मो. रईस समेत उसके गैंग सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क किया है.
सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी निवासी मो. रईस आलम पर सफदरगंज थाने में धोखाधड़ी, सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम जैसी गम्भीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं. मो. रईस समाजवादी पार्टी से ब्लॉक मसौली का ब्लॉक प्रमुख है. पुलिस के अनुसार रईस मो. आलम, मेराज अहमद और शाह आलम के साथ मिलकर संगठित गिरोह चलाता है.