ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः गांव-गांव पहुंचेगी मोबाइल एटीएम वैन, किसानों को मिलेगा लाभ - बाराबंकी में मोबाइल एटीएम वैन

यूपी के बाराबंकी में मोबाइल कैशवैन की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों को लाभ पहुंचाना है. नाबार्ड के सहयोग से इसे कोऑपरेटिव बैंक संचालित कर रहा है.

मोबाइल एटीएम वैन.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 1:52 PM IST

बाराबंकीःजिले में डिजिटल इंडिया के तहत मोबाइल एटीएम वैन की शुरूआत की गई है. अत्याधुनिक मशीनों से लैस यह एटीएम वैन गांव-गांव जाएगी. जिससे किसानों को लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही कैशवैन लोगों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित भी करने का काम करेगी.

जानकारी देते संवाददाता.

सुविधाओं से है लैस है कैशवैन

  • नाबार्ड के सहयोग से इसे कोऑपरेटिव बैंक संचालित कर रहा है.
  • अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस वैन में, सीसीटीवी कैमरा, बैठने के लिए कुर्सियां, एलसीडी, जेनेरेटर और एसी लगे हुए हैं.
  • एटीएम वैन में किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • वैन के साथ एक पीआरडी के जवान को तैनात किया गया है.
  • इस योजना को दो महीने पहले ही शुरू किया गया पर कमियों के चलते इसका संचालन नहीं किया जा सका था.

बैंक मैनेजर की मानें तो इससे कायस्तकारों को खासा लाभ मिल रहा है. साथ ही किसानों को बैंक तक नहीं दौड़ना पड़ रहा है. उनके घर पर ही उनको बैंकिंग की सारी सुविधाएं मिल जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details