बाराबंकी:आगामी 2 दिसम्बर से जिले में मिशन इंद्रधनुष 2 अभियान चलाया जाएगा. एक बार फिर से शुरू हो रहे इस अभियान में धर्मगुरुओं की मदद ली जाएगी. दरअसल जिले में कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोग अपने बच्चों को टीका लगवाने से कतराते हैं.
इस बार अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं. इसके लिए एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ 179 टीमें बनाई गई हैं. ऐसे स्थान जहां पहुंचने में मुश्किल होगी उसके लिए विशेष तौर पर तीन गाड़ियां लगाई गई हैं.
6 ब्लॉकों में चलेगा अभियान
चार चरणों में चलने वाला यह अभियान फतेहपुर, सूरतगंज, रामनगर, घुघटेर, सिद्धौर और बाराबंकी नगर में चलेगा. जहां 2 वर्ष के 7911 बच्चों और 1637 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत लगाए जाने वाले टीके
- 2 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे टीके.
- बीसीजी का लगेगा टीका.
- तपेदिक का लगाया जाएगा टीका.
- पोलियो की 3 डोज दी जाएगी.
- पेंटा के 3 डोज (काली खांसी, गला घोंटू, टिटनेस, डिप्थीरिया और निमोनिया से बचाव वाली वैक्सीन).
- हेपेटाइटिस बी का टीका.
- एमआर (मिजेल्स-रूबेला) एक डोज.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकीः कनविक्शन रेट बढ़ाने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की नई मुहिम
ईंट-भट्ठों, पत्थर कट, घुमंतू और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग टीकाकरण को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. सबसे ज्यादा समस्या तो अल्पसंख्यक समुदाय के अशिक्षित लोगों को लेकर है, क्योंकि यह लोग अपने बच्चों को टीकाकरण कराने से हिचकिचाते हैं.
-डॉ. रमेश चन्द्रा, सीएमओ