बाराबंकी:टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमोली गांव के पास बने हनुमान जी मंदिर के पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मंदिर में पुजारी सुरेंद्र चंद्र काफी दिनों से पूजा पाठ करते थे और वहीं पर रहते भी थे. सूचना पर टिकैतनगर कोतवाल नारद मुनि सिंह मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
अज्ञात बदमाशों ने पुजारी को मारा चाकू, मौत - बाराबंकी में पुजारी की हत्या
बाराबंकी में अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर पुजारी की हत्या कर दी. पुजारी सुरेंद्र चंद्र टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमोली गांव के पास बने हनुमान जी मंदिर में पूजा पाठ करते थे.
![अज्ञात बदमाशों ने पुजारी को मारा चाकू, मौत जांच में जुटी पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11901208-thumbnail-3x2-pk.jpg)
जांच में जुटी पुलिस.
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि वारदात की जगह पर शराब की बोतलें मिली हैं. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने शराब पीकर वारदात को अंजाम दिया होगा. सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुए और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है.
इसे भी पढे़ं-मां की मौत का बदला लेने के लिए की सौतेली मां की हत्या
Last Updated : May 26, 2021, 11:55 AM IST