उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः अज्ञात बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली - पैसे के लेन-देन में विवाद

यूपी के बाराबंकी जिले में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे पैसों के लेन-देन का मामला है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

barabanki news
अज्ञात बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली.

By

Published : Jun 1, 2020, 9:09 AM IST

बाराबंकीः जिले में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए. नगर के नहर कॉलोनी में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि पैसों के लेन-देन में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

जानकारी देते एसपी.

जिले के नहर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी नंद कुमार अग्निहोत्री रात में आठ बजे के करीब अपने घर पर थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उनके लड़के के बारे में पूछताछ की. इसी दौरान नंद कुमार अग्निहोत्री का छोटा बेटा वहां आ गया. जब तक ये लोग कुछ समझ पाते तब तक उस अज्ञात व्यक्ति ने फायर झोंक दिया. घटना में पिता-पुत्र घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा ढोंगी, भगवान के दर्शन कराने का दावा

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बदमाशों और नंद कुमार अग्निहोत्री के छोटे लड़के का लेन-देन का विवाद है. इसमें कई बार समझौता और दोनों पक्षों की बातचीत भी हुई है. आरोपी के बारे में जानकारी मिल गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details