बाराबंकीः जिले में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए. नगर के नहर कॉलोनी में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि पैसों के लेन-देन में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
जिले के नहर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी नंद कुमार अग्निहोत्री रात में आठ बजे के करीब अपने घर पर थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उनके लड़के के बारे में पूछताछ की. इसी दौरान नंद कुमार अग्निहोत्री का छोटा बेटा वहां आ गया. जब तक ये लोग कुछ समझ पाते तब तक उस अज्ञात व्यक्ति ने फायर झोंक दिया. घटना में पिता-पुत्र घायल हो गए.