उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: नकाबपोश बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर को उतारा मौत के घाट - बाराबंकी में नौकर की हत्या

बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके में सोमवार को बदमाशों ने एक मकान में हमला बोल दिया और घर में मौजूद 50 वर्षीय चौकीदार शम्भू की हत्या कर दी.

etvbharat
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी

By

Published : Feb 10, 2020, 7:50 PM IST

बाराबंकी: जिले के थाना रामनगर इलाके के सुढीयामऊ कस्बे में सोमवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में धाबा बोल दिया. बदमाशों के अचानक हुए इस हमले में घर वालों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान घर की छत पर सो रहे चौकीदार शम्भू बदमाशों के चंगूल में फंस गया और बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक
थाना रामनगर इलाके के सुढीयामऊ कस्बे में हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. घर वालों के अनुसार सोमवार सुबह उन्होंने दरवाजा खोला तो हाथों में हथियार लिए नकाबपोश बदमाश खड़े थे जिन्हें देख घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. घर की छत पर सो रहे उनके यहां काम करने वाले शम्भू की हत्या बदमाशों ने कर दी. घर में मौजूद लोगों ने आसपास के लोगों को फोन करके अपनी सहायता के लिए बुलाया तबतक बदमाश भाग निकले.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि, यहां के व्यापारी मंशाराम जायसवाल के घर की छत पर उनके यहां काम करने वाले शम्भू रावत की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस अपनी जांच करेगी और मामले की सच्चाई से पर्दा उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details