उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने ईंट-भट्ठे के कर्मचारियों को कमरे में बंद कर लूट ले गए नकदी - बाराबंकी में ईट भट्टा कर्मचारी हमले में घायल

बाराबंकी में बदमाशों ने ईट भट्ठे के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर नकदी लूट ली. पुलिस ने मंशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घायल कर्मचारी
घायल कर्मचारी

By

Published : Dec 1, 2022, 10:21 PM IST

बाराबंकी: जिले में बुधवार रात नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने ईंट-भट्टे के मुंशी और चौकीदार पर हमला कर एक लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने घायलों को कमरे में बंद कर दिया और उनके मोबाइल भी छीनकर ले गए. यही नहीं बदमाशों ने भट्ठे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले. सुबह भट्ठे पर पहुंचे कुछ लोगों ने कमरे के अंदर से शोर को सुनकर दरवाजा खोला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुंशी की तहरीर पर लूट का मामला दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है.

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली कला के पास बने श्रीराम ब्रिक फील्ड पर बुधवार रात असलहाधारी नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. ईंट भट्ठे के आवासीय हिस्से में बने कमरे के बाहर मुंशी गंगा सागर और चौकीदार जयकरण सोए हुए थे. जबकि एक और मुंशी अंकित कमरे के अंदर सो रहा था. घायल मुंशी के मुताबिक ईंट बिक्री का एक लाख 90 हजार रुपया कमरे में रखा था. अचानक नकाबपोश बदमाशों ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे तोड डाले और बिजली सप्लाई बाधित कर दी.

इसके बाद बदमाशों ने मुंशी गंगासागर पुत्र ईश्वरदीन और चौकीदार जयकरण पुत्र राजकुमार निवासी रायबरेली को डंडो से पीटना शुरू कर दिया. बुरी तरह घायल चौकीदार और मंशी को ले जाकर बदमाशों ने कमरा खुलवाया और कमरें के अंदर सो रहे मुंशी अंकित को भी पिटने लगे. बदमाशों ने कमरे में रखे एक लाख रुपए लिए और तीनों घायलों के मोबाइल छीनकर कमरें को बाहर बंद कर फरार हो गए.

करीब तीन घंटे कमरे में बंद घायल चीखते चिल्लाते रहे. सुबह को ईंट लादने पहुंचे एक ट्रैक्टर चालक ने जब भट्ठे की बिजली बंद देखी, तो उसे अनहोनी की आशंका हुई. वह अपने दो अन्य साथियों के साथ भट्ठे पर गया तो उसे वारदात की जानकारी हुई. फिर ट्रैक्टर चालक ने कमरे की कुंडी खोली और अंदर बंधक बने भट्टाकर्मियों को आजाद कराया.

सूचना पाते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रामनगर भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जयकरण व गंगासागर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए.

सीओ बीनू सिंह ने बताया कि लूटी हुई रकम के बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है क्योंकि इन लोगों का लेखा-जोखा व्यवस्थित नहीं है. कर्मचारी मुंशी व भट्टा मालिक की बातों से विरोधाभास आ रहा है. वहींं, भट्टा मालिक ने बताया कि करीब 1 लाख 90 हजार रुपये अलग-अलग स्थानों पर रखे हुए थे. जिसमें से करीब 1 लाख रुपये अज्ञात लुटेरे लूट ले गए हैं और दूसरे स्थान पर रखा 90 हजार पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

भट्ठा मालिक प्रवीन मेहता ने बताया कि भट्ठे पर एक लेब्राडोर कुत्ता पला हुआ था. लेकिन, शायद बदमाशों ने उसे कोई चीज खिला दी. जिससे कुत्ता भौंका नहीं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को नकदी और कुत्ते की जानकारी पहले से थी. फिलहाल मुंशी अंकित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं: नाराज होकर मायके जा रही पत्नी पर पति ने चाकू से किए वार, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details