उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में मुठभेड़ में फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार - miscreant arrested in barabanki

बाराबंकी में मंगलवार को पुलिस और मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश को र पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 2:26 PM IST

बाराबंकी: जैदपुर पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा शातिर तस्करों के आने की सूचना मिली थी, जिस पर मंगलवार को जैदपुर-सफदरगंज मार्ग पर अटवा जंगल के पास पुलिस ने चेकिंग की. इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे बाइक लड़खड़ा गई और दोनों बदमाश नीचे गिर गए. इसी दौरान मौका देख गाड़ी चला रहा बदमाश फरार हो गया था, जबकि घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार बदमाश की शिनाख्त शत्रोहन वर्मा के रूप में हुई, जिसके खिलाफ बाराबंकी और लखनऊ समेत दिल्ली में भी एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं.

दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार बदमाश की काफी अर्से से तलाश थी. पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने फरार हुए बदमाश का नाम एखलाक बताया. पुलिस ने काम्बिंग करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी. एखलाक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान ने टीमें बनाई थी.

फरार बदमाश को पुलिस ने पकड़ा

बुधवार को स्वाट टीम और जैदपुर पुलिस ने बाईपास तिराहा जैदपुर से एखलाक को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने तीन सौ ग्राम मार्फीन और 70 हजार रुपये भी बरामद किए. इसके खिलाफ 6 मुकदमें दर्ज हैं.

तस्करों के खिलाफ लगातार चलेगा अभियान

पुलिस ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक ये तस्कर झारखंड से कच्चा माल लाते हैं और मार्फीन तैयार कर दिल्ली और लखनऊ समेत कई जगह बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details