उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुर्लभ प्रजाति के कछुओं का नाबालिग तस्कर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - बाराबंकी न्यूज

बाराबंकी पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक नाबलिक बच्चे को कछुओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाबालिक अपराधी के पास से दुर्लभ प्रजाती के 6 कछुए बरामद हुए हैं. जबकि, मुख्य तस्कर भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार कछुआ तस्कर की तलाश में जुटी है.

मसौली थाना बाराबंकी
मसौली थाना बाराबंकी

By

Published : Dec 22, 2020, 6:52 PM IST

बाराबंकी: जिले की पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये नाबालिग अपराधी एक कछुआ तस्कर के लिए कैरियर का काम करता था. पुलिस ने गिरफ्तार बाल अपराधी के पास से दुर्लभ प्रजाती के 6 कछुए बरामद किए हैं. जबकि, मुख्य तस्कर भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल, पुलिस फरार कछुआ तस्कर की तलाश में जुटी है.

बरामद कछुओं के साथ नाबालिग तस्कर
बताते चलें कि शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे जिले में अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर मसौली पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को जहांगीराबाद-शहाबपुर रोड पर राजकीय इंटर कालेज के पास से एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक तस्कर भाग निकला. इस बाल अपराधी के कब्जे से पुलिस ने 6 कछुए और एक सूजा बरामद किया है. बरामद कछुए इंडियन फ्लैप सेल टरटिल शिड्यूल प्रजाति के हैं.कछुआ तस्करों के लिए करता है कैरियर का कामबाल अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसे इस काम के लिए 500 रुपये मजदूरी मिलती है. उसने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के इन कछुओं की तस्करी की जाती है. उसका काम कैरियर की तरह है. फिलहाल पुलिस ने मसौली थाने पर धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया है. बाल अपराधी के पकड़े जाने से पुलिस विभाग सतर्क हो गया है. पुलिस अब मुख्य तस्कर और इस अवैध धंधे में लगे लोगों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details