उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: राज्य कर्मचारियों के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचीं मंत्री स्वाति सिंह - state staff joint council

यूपी के बाराबंकी में राज्य कर्मचारियों के वार्षिक सम्मेलन में सूबे की मंत्री स्वाति सिंह पहुंचीं. इस दौरान उनके सामने कर्मचारियों ने अपनी तमाम समस्याएं रखी.

वार्षिक सम्मेलन में पहुंचीं मंत्री स्वाति सिंह

By

Published : Oct 27, 2019, 3:11 PM IST

बाराबंकी: जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की मंत्री स्वाति सिंह पहुंचीं. जहां कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी तमाम समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को इसके समाधान के लिए आश्वस्त किया. साथ ही उनकी मांगों को सीएम के सामने रखने की बात कही.

राज्य कर्मचारयों के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचीं मंत्री स्वाति सिंह.

स्वाति सिंह ने सुनी कर्मचारियों की समस्याएं

  • शनिवार को राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ.
  • इस सम्मेलन में सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए.
  • सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की मंत्री स्वाति सिंह शामिल हुईं.
  • कर्मचारी मनोज दुबे और धर्मेंद्र सिंह को प्रदेश स्तर पर वेट लिफ्टिंग में जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया.
  • कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं मंत्री स्वाति सिंह के सामने रखीं.
  • 18 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र कर्मचारियों ने मंत्री स्वाति सिंह को सौंपा.

यह भी पढ़ें: आगरा: सेना भर्ती की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने जा रहे 6 मुन्ना भाई गिरफ्तार

हमारी मांग है कि कर्मचारियों की हो रही छंटनी पर रोक लगाई जाए. विभागीय पदों को आउटसोर्सिंग की बजाय नियमित भरा जाए.
आरपी सिंह, जिलाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

जब से योगी जी आए हैं, सबकी मांगें पूरी हो रही हैं. मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि अपना काम मन से करें. सरकार आपके विषय में आगे भी सोचती रहेगी.
स्वाति सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details