बाराबंकी: जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की मंत्री स्वाति सिंह पहुंचीं. जहां कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी तमाम समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को इसके समाधान के लिए आश्वस्त किया. साथ ही उनकी मांगों को सीएम के सामने रखने की बात कही.
स्वाति सिंह ने सुनी कर्मचारियों की समस्याएं
- शनिवार को राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ.
- इस सम्मेलन में सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए.
- सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की मंत्री स्वाति सिंह शामिल हुईं.
- कर्मचारी मनोज दुबे और धर्मेंद्र सिंह को प्रदेश स्तर पर वेट लिफ्टिंग में जिले का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया.
- कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं मंत्री स्वाति सिंह के सामने रखीं.
- 18 सूत्रीय मांगों का एक मांग पत्र कर्मचारियों ने मंत्री स्वाति सिंह को सौंपा.