बाराबंकीः अब गांव के लोग ही अपने गांव से गुजरने वाली नहर साफ करेंगे. क्योंकि इसके लिए नहरों की जल उपभोक्ता समिति बनाई जा रही है. जल्द ही ये सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू होगा. ये कहना है प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह का. जल शक्ति मंत्री गुरुवार को बाराबंकी में नहरों की सिल्ट सफाई अभियान की शुरुआत करने आये थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नहर किसानों की लाइफ लाइन हैं. प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी नहरों में पानी जरूर पहुंचे. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ महीने के अंदर प्रदेश की एक भी नहर ऐसी नहीं बचेगी जिसकी सफाई न हो.
बताते चलें कि 2020 की रबी की फसल के लिए नहरों की सिल्ट सफाई के अभियान की शुरुआत करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने पहले हवन पूजन किया. उसके बाद फावड़ा चला कर कार्य का शुभारंभ किया. हैदरगढ़ की शारदा सहायक खण्ड-28 की नहर की सफाई की शुरुआत करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष 47,272 किलोमीटर नहरों की सफाई का जो लक्ष्य मिला था. उसे पूरा कर लिया गया था.