बाराबंकी:जिले में बजरंग व्यायामशाला पर चल रही हनुमंत महायज्ञ पहुंचे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 51 कन्याओं को आशीर्वाद देने पहुंचे. उन्होंने बताया कि बजट सत्र चल रहा है और हो सकता हमें समय न मिले. इसलिए एक दिन पहले ही आज महाराज जी के कार्यक्रम में हमारा आना हुआ है.
मंच से की बजरंग व्यायामशाला की तारीफ
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने मंच से ही माइक संभाला और बताया कि आप लोगों के लिए यह संत हो सकते हैं, महाराज जी हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए सिद्धार्थनगर और बस्ती के लिए, महाराज जी हमारे परिवार के सदस्य के रूप में हैं. जब कोई हनुमान जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ी अयोध्या आता है, तो पहले हनुमान जी के दर्शन करता है और दूर से ही पता लगाने लगता है कि बाबा बलराम दास जी कहां मिलेंगे. इन से मिलकर ही कोई अपने घर को वापस जाता है क्योंकि हम लोग इनको अपने घर के सदस्य के रूप में मानते हैं.