बाराबंकी: नहरों की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए उसकी दोनों पटरियों पर मार्किंग कराई जाएगी. इसके लिए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए. जल शक्ति मंत्री शुक्रवार को नहरों की सिल्ट सफाई की जमीनी हकीकत जानने बाराबंकी आये थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 25 नवम्बर तक हर हाल में हेड से टेल तक सभी नहरों की सिल्ट साफ करने के निर्देश दिए. कहा कि नहरें नालों के रूप में न दिखाई दें, इसके लिए झाड़ियों को हर हाल में साफ कराया जाय.
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को हैदरगढ़ के शाहपुर रजबहा, औरंगाबाद रजबहा और इन्हौना रजबहा में चल रहे सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ महेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत मौजूद विभागीय अधिकारियों को 25 नवम्बर तक हर हाल में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए.