उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: अतिक्रमण रोकने के लिए नहरों के दोनों ओर होगी मार्किंग - जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह

यूपी के बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को नहरों की सिल्ट सफाई की जमीनी हकीकत देखी. उन्होंने अधिकारियों को 25 नवम्बर तक हर हाल में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

minister mahedra singh
बाराबंकी: अतिक्रमण रोकने के लिए नहरों के दोनों ओर कराई जाएगी मार्किंग

By

Published : Nov 6, 2020, 10:21 PM IST

बाराबंकी: नहरों की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए उसकी दोनों पटरियों पर मार्किंग कराई जाएगी. इसके लिए जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए. जल शक्ति मंत्री शुक्रवार को नहरों की सिल्ट सफाई की जमीनी हकीकत जानने बाराबंकी आये थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 25 नवम्बर तक हर हाल में हेड से टेल तक सभी नहरों की सिल्ट साफ करने के निर्देश दिए. कहा कि नहरें नालों के रूप में न दिखाई दें, इसके लिए झाड़ियों को हर हाल में साफ कराया जाय.

अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को हैदरगढ़ के शाहपुर रजबहा, औरंगाबाद रजबहा और इन्हौना रजबहा में चल रहे सिल्ट सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ महेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत मौजूद विभागीय अधिकारियों को 25 नवम्बर तक हर हाल में सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए.

पटरियों की करें सफाई

उन्होंने नहरों में उगी झाड़ी जंगल को साफ कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नहरें, नहरें जैसी ही दिखनी चाहियें नालों जैसी न दिखे. नहरों की पटरियों पर साफ सफाई रखी जाए ताकि जन सामान्य के आवागमन में सुविधा बनी रहे. नहरों के एलाइनमेंट को सही कराया जाय. उन्होंने कहा कि नहरों के दोनों तरफ मार्किंग कराई जाए, ताकि उसके बगल की जमीनों वाले लोग कटान कर अतिक्रमण न कर सकें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details