बाराबंकी:कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितनी गंभीर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने बाराबंकी पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का पूरा फोकस उपलब्धियां गिनाने की बजाय कोरोना वायरस पर रहा. उन्होंने औपचारिकता के लिए बरती जबकि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता को प्राथमिकता दी. इससे पहले उन्होंने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का मुआयना भी किया. इस दौरान उन्होंने आमजन मानस को जागरूक करने में योगदान देने के लिए मीडिया की सराहना भी की.
बाराबंकी पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह, लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जागरूक - कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बजाय लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को प्राथमिकता दी.
गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान पत्रकारों के सामने अपनी सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे थे, लेकिन उनका सारा फोकस कोरोना वायरस पर रहा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उनकी प्राथमिकता है कि इस वायरस को फैलने से रोका जाए. लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके इसके संक्रमण से बचाया जाए. इस मौके पर डीएम, सीडीओ, एसपी समेत जिले के कई विधायक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: डीएम ने मास्क और सेनिटाइजर की बिक्री पर दिए कड़े निर्देश