बाराबंकी: जिले में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से उनके घरों को पहुंचाने के सीएम योगी द्वारा दिये गए आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लखनऊ से एक निजी बस से करीब 24 मजदूर बाराबंकी पहुंचे. यहां पुलिस ने उन्हें बताया कि आप लोग गलत रूट पर आ गए हैं.
बाराबंकी: पुलिस की लापरवाही के चलते प्रवासी मजदूर बेहाल
दूसरे राज्यों से बाराबंकी सीमा पर पहुंचे मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घर लौट रहे मजदूरों ने बताया कि पुलिस उन्हें कभी इधर भेजती हैं तो कभी उधर. इन मजदूरों के बयां किए गए दर्द से प्रशासनिक लापरवाही की पोल खुल गई.
बारांबकी पहुंचे मजदूर प्रतापगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, अज़मगढ़, वाराणसी और बिहार के रहने वाले हैं. मजदूरों ने बताया कि शनिवार सुबह से ही उन्हें चक्कर लगवाएं जा रहे हैं. पुलिस वाले कभी इधर भेजते हैं तो कभी उधर. लखनऊ के अहिमामऊ से आई इस निजी बस में भरे मजदूर बेहाल नजर आए.
लखनऊ पुलिस ने इन मजदूरों को बस में बैठाकर बाराबंकी सीमा तक भेज दिया. अब ये लोग यहां परेशान हैं. लखनऊ पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए मजदूरों को किसी ना किसी साधन में बैठा कर सीमा तक भेज दे रही है, लेकिन सीमा पर जब मजदूर पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि इस रूट पर उन्हें आना ही नहीं था. बाराबंकी सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी इस समस्या से हलकान होना पड़ रहा है.