बाराबंकी:लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों का घर वापसी करने का सिलसिला जारी है. ट्रकों और लारियों में मजदूर भर-भरकर अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं. ऐसे में यह मजदूर न मास्क लगाए नजर आएं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते. हैरानी की बात तब देखने को मिली जब सीमा पार करते समय भी इन पर कोई ध्यान नहीं देता दिखा.
ताजा मामला बाराबंकी-लखनऊ सीमा का है, जहां से गैर प्रांतों के मजदूर निकल रहे हैं. ऐसे में कोई ट्रकों पर तो कोई डीसीएम पर सवार होकर अपने-अपने घर वापसी कर रहा है. घर पहुंचने की ऐसी जल्दी कि इन्हें किसी भी खतरे का भी कोई आभास नहीं है. वहीं हद तो तब हो गई जब सीमा पर भी इन्हें कोई रोकने और टोकने वाला नहीं दिखा.