उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: कोयंबटूर में फंसे प्रवासी मजदूरों ने सरकार से लगाई घर वापसी की गुहार - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले करीब 25 मजदूर इन दिनों कोयंबटूर (तमिलनाडू) में फंसे हुए हैं. यह सभी मजदूर लगातार सरकार से घर वापसी की मांग कर रहे हैं. इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी इन्हें नहीं मिल सकी है. यहां तक कि इनके पास खाने को भी अब कुछ नहीं बचा है.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 7, 2020, 9:56 PM IST

बाराबंकी: देशव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अपने घर आने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं. ऐसे में जिले के टिकैतनगर के रहने वाले 25 लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में फंसे हुए हैं. यह सभी लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने घर वापस आने की मांग कर रहे हैं.

सरकार लगातार अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा रही है. तमिलनाडु में जो भी मजदूर फंसे हैं, वह रोजी-रोटी की तलाश में गए थे और लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गए. सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है तो इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, लेकिन अभी तक तमिलनाडु की सरकार या उत्तर प्रदेश का कोई सरकारी कर्मचारी इन तक नहीं पहुंचा है और न ही इन लोगों को भोजन मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details