उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: बच्चों ने खरीदे कम पटाखे, दुकानों पर छाया सन्नाटा

प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली पर पटाखे न जलाने की अपील की है. प्रदेश के बाराबंकी में बच्चों पर उनकी इस अपील का असर देखने को मिल रहा है. बच्चे इस बार दीपावली में पटाखा न जलाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. बच्चों के पटाखा ने खरीदने पर पटाखा बाजार सुस्त नजर आ रहा है.

पटाखों की दुकानों पर छाया सन्नाटा

By

Published : Oct 27, 2019, 4:50 AM IST

बाराबंकी :जनपद में बच्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटाखे न जलाने की अपील का असर देखने को मिल रहा है. बच्चे इस बार कम पटाखे जलाकर पर्यावरण का बचाव कर रहे हैं. वहीं पटाखा मार्केट में सन्नाटा छाया हुआ है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि पटाखे के व्यापार में भी मंदी का असर देखने को मिल रहा है.

पटाखों की दुकानों पर छाया सन्नाटा.

पटाखा बाजार में भी मंदी का असर

  • पिछले 20 सालों से बाराबंकी के जीआईसी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पटाखे की बाजार लगती है.
  • हर साल दीपावली से पहले यहां पटाखा कारोबारी नियम के अनुसार अपनी दुकान सजाते हैं .
  • हर साल के मुकाबले, इस बार दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम है.
  • व्यापारियों का कहना है कि इस बार हर बार की तरह बिक्री नहीं हो रही है.
  • मंदी का असर त्योहार में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है.

बच्चों ने कहा कम पटाखा जलाएंगे
बच्चों ने बताया कि इस बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को ध्यान में रखकर कम से कम पटाखे जलाएंगे, जिससे पर्यावरण और वातावरण को ठीक रखा जा सके. बच्चों का कहना है कि त्योहार है और खुशी का माहौल है तो हम पटाखे तो जलाएंगे, लेकिन जिससे कम प्रदूषण हो वही पटाखे जलाएंगे, और कम से कम पटाखे जलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details