उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पोषण पखवाड़े में पुरुष भी हुए शामिल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे काम

यूपी के बाराबंकी में पोषण अभियान के तहत रविवार को शुरू किए गए पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में इस बार पुरुषों को भी शामिल किया गया है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे.

etv bharat
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत.

By

Published : Mar 9, 2020, 3:11 AM IST

बाराबंकी: कुपोषण खत्म करने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत रविवार से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई. इस बार कार्यक्रम में पुरुषों की भी सहभागिता ली जा रही है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे.

अभी तक अभियान में केवल महिलाओं की भागेदारी रहती थी. इससे पुरुष तमाम गतिविधियों से वाकिफ नहीं हो पाते थे, लेकिन अब पुरुषों की सहभागिता से इस अभियान को और गति मिलेगी. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में घर-घर भ्रमण कर किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच, साफ-सफाई और आहार के प्रति सचेत करने जैसे तमाम कार्य किए जाएंगे.

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू.

यह भी पढ़ें:अमावस जिंदगी के अंधेरे से निकली उषा हुई सुर्ख लाल, डरती हैं बदनीयत आंखें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसौली पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने सभी को पोषण शपथ दिलाई. साथ ही कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान सीडीओ, सीएमओ और उपनिदेशक आइसीडीएस समेत जिले की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details