बाराबंकीः एमएलसी और 2022 के विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शनिवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष ने बूथ और सेक्टर प्रभारियों समेत तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी.
2022 विधानसभा चुनाव पर सपा की नजर तेज
समाजवादी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. आने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के साथ साथ 2022 के विधानसभा चुनावों को हर हाल में जीतने के लिए पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है. शनिवार को पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक कर खास रणनीति तैयार की गई.