उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, 2022 विधानसभा चुनाव के लिये रणनीति पर चर्चा - 2022 up election

यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरु कर दी है. शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. बैठक के बाद रणनीति के तहत सभी की जिम्मेदारी तय की गयी.

etv bharat
सपा की हुई बैठक.

By

Published : Mar 7, 2020, 8:42 PM IST

बाराबंकीः एमएलसी और 2022 के विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. शनिवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष ने बूथ और सेक्टर प्रभारियों समेत तमाम पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी.

सपा कार्यालय पर हुई बैठक.

2022 विधानसभा चुनाव पर सपा की नजर तेज
समाजवादी पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. आने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के साथ साथ 2022 के विधानसभा चुनावों को हर हाल में जीतने के लिए पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है. शनिवार को पार्टी कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक कर खास रणनीति तैयार की गई.

पार्टी जिला कार्यालय पर हुई बैठक
स्नातक निर्वाचन चुनाव को किसी भी कीमत पर जीतने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद हरकत में आया जिला संगठन सक्रिय मोड पर है. बैठक में जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने बूथ और सेक्टर प्रभारियों समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपे.

यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी: UP बोर्ड की तर्ज पर संपन्न हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, 6 उर्दू शिक्षक सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details