बाराबंकीःरामनगर के प्राचीन मंदिर लोधेश्वर महादेवा धाम में सावन के मेले को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. महादेवा धाम ऑडिटोरियम में मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिक्षकों की मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में अपर जिलाधिकारी ने मेले में किसी भी प्रकार की चूक और लापरवाही न हो इसका निर्देश दिया है. मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान दिया जाएगा.
बाराबंकीः लोधेश्वर महादेवा धाम में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त, कांवड़ियों को मिलेगी विशेष सुविधा - how to worship god shiva on monday
यूपी के बाराबंकी में सावनी मेले को लेकर पुलिस अधीक्षकों की एक मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में मेले में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया गया.
मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधीक्षक
कैसे होगी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा ?
- सावन मेले को लेकर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम.
- महादेवा धाम स्थित ऑडिटोरियम में मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षकों ने मीटिंग की.
- मीटिंग में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
- मेले में श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.
- मेले को 4 जोन, 8 चौकियों में तब्दील किया गया है.
- भीड़ को लेकर भी पुलिस ने कई इंतजाम किए हैं.
- श्रद्धालुओं को एक जगह खड़े होने की अनुमती नहीं है.
अगर कोई जवान अपनी ड्यूटी छोड़कर लापरवाही बरतता है तो यह ठीक नहीं होगा. हर सिपाही अपनी ड्यूटी पर तैनात होगा. जब तक उसकी ड्यूटी समाप्त नहीं हो जाती. अगर बिना बताए चला गया तो उसकी ड्यूटी नहीं मानी जायेगी.
-आर एस गौतम, अपर पुलिसअधीक्षक