उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों के इस्तीफा देने का मामलाः मेयो इंस्टीट्यूट के निदेशक ने वीडियो जारी कर दी सफाई - मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

यूपी के बाराबंकी जिले में एक साथ 21 डॉक्टरों के इस्तीफा देने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने अपना बयान जारी किया है.

etv bharat
मेयो इंस्टीट्यूट बाराबंकी

By

Published : Jun 19, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 2:25 PM IST

बाराबंकीः जिले में 'मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के 21 डॉक्टरों द्वारा एक साथ इस्तीफा देने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे लेकर इंस्टीट्यूट प्रशासन ने अपनी सफाई दी है. इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राहुल सिंह ने डॉक्टरों के इस्तीफे की खबर को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने 'मेयो इंस्टीट्यूट' लगाए गए सभी आरोप का खंडन किया है.

मेयो इंस्टीट्यूट प्रसाशन ने इस्तीफे के मामले में दिया स्पष्टीकरण

डॉ. राहुल सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस मुद्दे पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दो डॉक्टरों ने 19 डॉक्टरों को भ्रमित किया है.इसमें से एक डॉक्टर की शिकायत मिल रही थी जिनको टर्मिनेट कर दिया गया था. इसके अलावा एक दूसरे डॉक्टर ने कोविड काल में रिजाइन दिया था. जिसे महामरी एक्ट के नियमों के तहत स्वीकार नहीं किया जा सकता.

जानकारी देते मेयो इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने दी सफाई
बाराबंकी जिले में स्थित 'मेयो इंस्टीट्यूट' में एक साथ 21 डॉक्टरों के इस्तीफा देने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राहुल सिंह ने अपना बयान जारी किया है. डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि दो डॉक्टरों ने 19 डॉक्टरों को भ्रमित किया है.

डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि, एक डॉक्टर नीरज कुमार मिश्रा के खिलाफ कई बार शिकायतें मिली थीं. उनको कई बार समझाया भी गया लेकिन वो हमेशा देर से आते थे. इसके अलावा डॉ. नीरज कुमार मिश्रा कई दूसरे अस्पतालों में भी काम करते थे और इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को पढ़ाने में भी लापरवाही करते थे.

कई बार समझाने के बाद भी उन्होंने अपनी आदत नही बदली. इसलिए बीते गुरुवार को उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा दूसरे डॉ. राकेश शर्मा हैं, जिन्होंने कोरोना काल मे इस्तीफा दिया था. लेकिन महामरी एक्ट के प्रावधानों के तहत उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. इसी बात को लेकर इन दोनों डॉक्टरों ने 19 और डॉक्टरों को भ्रमित करते हुए इस्तीफे की बात वायरल कर दी. इन दोनों डॉक्टरों ने जो आरोप इंस्टीट्यूट प्रबंधन पर लगाये हैं वो पूरी तरह गलत हैं.

इसे पढ़ें- यूपी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 630 नए मामले, 488 मौतें

Last Updated : Jun 19, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details