बाराबंकीःबसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. खराब मौसम के बावजूद भी इस बार जन्मदिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटी. वहीं एक ऐसा नजरा देखने को मिला जिससे हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मुख्य अतिथि के जन्मदिन का केक खाने के लिए कार्यकर्ताओं में लूट मच गई. इस होड़ में छीना-झपटी भी हुई.
नगर पालिका परिसर में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फैजाबाद मंजल के बसपा के सेक्टर प्रभारी पवन गौतम शामिल हुए. मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए 64 किलो का केक बनवाया गया था. साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता नगरपालिका परिसर में उपस्थित हुए.