उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः बसपाइयों में केक के लिए मच गई लूट, हुई छीना-झपटी - बाराबंकी समाचार

यूपी के बारांबकी में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर 64 किलो का केक काटा गया. केक कटने के बाद कार्यकर्ताओं में केक पाने के लिए होड़ लग गई. जिसको जितना मिला झपट कर ले गए.

etv bharat
मायावती के 64वें जन्मदिन पर कटा 64 किलो का केक.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:54 PM IST

बाराबंकीःबसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. खराब मौसम के बावजूद भी इस बार जन्मदिवस मनाने के लिए कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ जुटी. वहीं एक ऐसा नजरा देखने को मिला जिससे हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाया. मुख्य अतिथि के जन्मदिन का केक खाने के लिए कार्यकर्ताओं में लूट मच गई. इस होड़ में छीना-झपटी भी हुई.

केक पाने के लिए कार्यकर्ताओं में छीना झपटी.

नगर पालिका परिसर में मायावती का 64वां जन्मदिन मनाया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि फैजाबाद मंजल के बसपा के सेक्टर प्रभारी पवन गौतम शामिल हुए. मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए 64 किलो का केक बनवाया गया था. साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता नगरपालिका परिसर में उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें- 'इलाज' के लिए तरस रहा बारांबकी का सरकारी अस्पताल का भवन

प्रभारी पवन गौतम समेत जिले के बसपा पदाधिकारियों ने जैसे ही केक काटा वैसे ही अफरा तफरी मच गई. कार्यकर्ता केक पाने के लिए झपट पड़े. कुछ लोगों ने केक लेकर भाग रहे लोगों से भी छीना-झपटी की. मंच से इस अफरातफरी को रोकने की कोशिश की गई. वालेंटियर, लोगों को रोकते रहे, लेकिन उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details