बाराबंकी : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने फतेहपुर कोतवाली स्थित नहरलगांव से अपहृत दस वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि बच्चे का मामा ही है.
मामा ने ही किया भांजे का अपहरण. हालांकि अपहरणकर्ता मामा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है, लेकिन अपहरण में मदद करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी मामा को पुलिस तलाश कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित नहरवल गांव की घटना.
- सोमवार की सुबह 7:30 बजे आरुष स्कूल जाने के लिए तो निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.
- परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद नगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
- सोमवार की रात को धर्मेंद्र के पास एक कॉल आई कि उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया है.
- फोन करने वाले युवक ने बच्चे के पिता धर्मेंद्र से बीस लाख रुपये की फिरोती मांगी.
- पिता धर्मेंद्र ने कॉल की सूचना कोतवाल पुलिस को दी.
- अपहरण की खबर पर पुलिस विभाग सतर्क हो गया और बच्चे की बरामदगी के लिए सर्विलांस टीमें लगा दी गई.
हरदोई जिले से हुई छात्र की बरामदगी
- मंगलवार की दोपहर हरदोई के संडीला थाने के प्रभारी ने कोतवाली में फोन कर बताया कि एक लड़का मिला है.
- हरदोई प्रभारी ने जिले की कोतवाली पुलिस को बताया कि बच्चा अपने को बाराबंकी का रहने वाला बता रहा है.
- सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ शहर ले आई.
- जिस फोन से फिरौती मांगी गई थी. उसे लखनऊ के पारा थाना के युवकों ने उपलब्ध कराया था
- पुलिस ने अपहरण में मदद करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
बच्चे का अपहरण हुआ था और बच्चे के पिता से अपहरणकर्ताओं ने बीस लाख रुपये फिरोती के मांगे. घटना में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. इस लोगों ने अपहरणकर्ताओं को मोबाइल और सिम उपलब्ध कराया था.
आरएस गौतम, एडिशनल एसपी