उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरुक कर रहीं मतदाता एक्सप्रेस - aware

राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए मतदाता एक्सप्रेस का संचालन शुरु किया है. ये बसें गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान का महत्व समझा रहीं हैं.

बाराबंकी पहुंची मतदाता एक्सप्रेस का लोगों ने किया स्वागत

By

Published : Apr 18, 2019, 3:10 AM IST

बाराबंकी : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित हो रहीं बसें मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. वहीं मतदाता एक्सप्रेस का बाराबंकी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. जिलाधिकारी ने इसे हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभाओं के लिए रवाना किया. इस मौके तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

बाराबंकी पहुंची मतदाता एक्सप्रेस का लोगों ने किया स्वागत

बाराबंकी पहुंची मतदाता एक्सप्रेस का लोगों ने किया स्वागत

  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन बसों का संचालन किया है.
  • ये बसें विभिन्न जिलों में जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं.
  • इन बसों को 'मतदाता एक्सप्रेस' नाम दिया गया है.
  • बुधवार को जब मतदाता एक्सप्रेस बाराबंकी पहुंची तो इसका जोरदार स्वागत किया गया.
  • इस मौके पर नवाबगंज तहसील में एक कार्यक्रम अयोजित किया गया.
  • इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र छात्राएं, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
  • इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान का महत्व समझाया.
  • इसके बाद जिलाधिकारी ने इसे हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभाओं के लिए रवाना किया.

जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि ये बसें विभिन्न विधानसभाओं में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करेंगी. वहीं इस मौके पर स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बस में कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्काउट गाइड और छात्र-छत्राएं रहेंगी, जो वोटर्स को उनके वोट का महत्व बताएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details