उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वाले फरार - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव

बाराबंकी में सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने की खबर सामने आई है. मायके वालों को मृतका का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विवाहिता की मौत
विवाहिता की मौत

By

Published : Mar 15, 2021, 10:37 PM IST

बाराबंकी:जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंचे मायके वालों को शव बिस्तर पर पड़ा मिला. इस घटना के बाद से ससुराली पक्ष के लोग फरार हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ग्रामीणों को मिली थी हादसे की जानकारी

बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा गांव में सोमवार को ग्रामीणों को स्थानीय निवासी दुर्गेश की पत्नी के फांसी लगा लेने की जानकारी मिली. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने देखा कि मृतका का शव कमरे में तख्त पर रखा है, लेकिन घर के सभी लोग फरार हैं. मृतका के पिता प्यारेलाल के मुताबिक, उन्हें सुबह फोन से सूचना दी गई थी. उन्हें बताया गया था कि छत में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से पूनम लटक गई है, लेकिन जब वे लोग आए तो शव बिस्तर पर पड़ा था. बिना उनका इंतजार किये उसे उतार दिया गया था.

विवाहिता की मौत

इसे भी पढ़ें-'यूपी में महिलाएं असुरक्षित, मंत्रियों के घरों की बेटियां आत्महत्या करने को मजबूर'

दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराली

गोसाईपुरवा के रहने वाले प्यारेलाल ने अपनी बेटी पूनम की शादी 2 वर्ष पूर्व कोठी थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा गांव के दुर्गेश के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति, सास, ससुर और ननद दहेज के लिए पूनम को प्रताड़ित करते थे. पूनम ने ये बात अपने माता-पिता को कई बार बताई, लेकिन माता-पिता ने उसे किसी तरह जिंदगी काटने को कहा. अक्सर दुर्गेश विदाई के समय लड़ाई झगड़ा करता था. दो दिन पहले मृतका अपने मायके गोसाईंपुरवा गई थी, जहां विदाई के समय दुर्गेश झगड़ा किया था. मामले को लेकर पुलिस ने मृतका के पति दुर्गेश, ससुर अवधराम, सास दुर्पदा और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details