उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गला दबाकर हत्या का आरोप - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

etv bharat
हत्या करने का लगाया आरोप.

By

Published : Mar 10, 2020, 7:50 AM IST

बाराबंकी: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद भी उसके ससुरालियों ने उसके घर वालों को मौत की खबर नहीं दी. दूसरों की सूचना पर मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप.

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर के रहने वाले अरविंद शर्मा के बहन रचना की शादी 6 वर्ष पहले बाराबंकी के बदनपुरवा निवासी संदीप शर्मा के साथ हुई थी. शुरुआत में कुछ वर्षों तक रचना ससुराल में ठीक से रही, लेकिन उसके बाद पति समेत ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. रचना ने इसकी शिकायत भाइयों से की, तो भाइयों ने किसी तरह जिंदगी बसर करने की सलाह दी.

रविवार को अरविंद को उसके बड़े बहनोई ने रचना के मौत की खबर दी. जब उसके भाई बदनपुरवा पहुंचे तो रचना मृत पड़ी थी. उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और गले मे भी निशान पड़े थे. बहनोई संदीप से पूछताछ की तो वह टालमटोल करने लगा. रचना के भाईयों ने ससुरालियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details