उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी लॉकडाउन: मैरिज लॉन संचालक बोले 'जान है तो जहान है' - बाराबंकी की बड़ी खबर

यूपी के बाराबंकी में कोरोना वायरस के चलते देश में हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों ने मैरिज लॉन में हुई बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी हैं, जिससे मैरेज लॉन संचालकों को भी भारी नुकसान हो रहा है.

मैरिज लॉन संचालकों को हुआ भारी नुकसान
मैरिज लॉन संचालकों को हुआ भारी नुकसान

By

Published : Apr 15, 2020, 6:41 AM IST

बाराबंकी: कोरोना संकट का असर मैरिज लॉन संचालकों पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते जिले में संचालित हो रहे 35 मैरिज हॉल्स में होने वाली तकरीबन सौ शादियों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. मलमास खत्म होने के बाद तमाम मांगलिक कार्यक्रम होते थे लेकिन किसी भी लॉन या हॉल की कोई बुकिंग नहीं हो रही है.

लॉकडाउन के बाद लोगों ने कैंसिल की बुकिंग
जिले में तकरीबन 35 मैरिज लॉन और हॉल हैं. अप्रैल, मई और जून में होने वाली शादियों के लिए जबरदस्त बुकिंग हुई थी. बीती 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोगों ने बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी. कुछ लोगों ने मलमास खत्म होते ही मांगलिक कार्यक्रम की योजना बनाई थी. लेकिन मंगलवार को मलमास खत्म हुआ तो लॉकडाउन फिर बढ़ गया, लिहाजा लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी.

मैरिज लॉन संचालक संगठन के महामंत्री मोहम्मद सबाह के मुताबिक तकरीबन सौ शादियों की बुकिंग कैंसिल हो चुकी है. बुकिंग कैंसिल होने से जहां संचालकों को खासा नुकसान हुआ है वहीं बुकिंग में खर्च हुई रकम की वापसी को लेकर भी खासी दुविधा है.

मैरिज लॉन संचालकों से जुड़े लोगों का भी भारी नुकसान
वैवाहिक और मांगलिक कार्यक्रम के दौरान लॉन की सजावट करने वाले, टेंट वाले, माली और कैटर्स समेत तमाम लोगों को भी खासा नुकसान हुआ है. लेकिन इससे जुड़े लोगों का कहना है कि 'जान है तो जहान है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details