बाराबंकी: बाढ़ की समस्या हुई विकराल, कई घर नदी में समाहित - बाढ़ की समस्या
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. यहां सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में कई घर नदी में समाहित हो गए, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
बाराबंकी.
बाराबंकी:सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में बाढ़ की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. इससे कई घर नदी में समा गए, लेकिन प्रशासन की तरफ से घरों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. जो जियो टेकिंग बैग डाली गई है, वह भी नदी की धारा में बह जा रही है.
- जिले में बाढ़ की समस्या के कारण टेपरा गांव में कई घर नदी में समाहित हो गए.
- इस बार नदी में जो मशीनें चल रही थीं, उन मशीनों से खुदाई करने के कारण गांव की तरफ पानी ज्यादा आ गया है. इससे कटान हो रही है.
- ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मशीनों को रोक दिया जाता तो लोगों का मकान बच जाता.
- इस समस्या पर गांव के निवासी गुरु प्रसाद ने बताया कि जब से नदी बढ़ी है, तब से केवल मीडिया वाले आते हैं. अधिकारी कोई नहीं आता है.
- उन्होंने कहा कि न ही शासन की तरफ से हम लोगों के रहने की कोई व्यवस्था की जाती है.
- गुरु प्रसाद का कहना है कि हमें शासन की तरफ से कॉलोनी मिली थी, वह कॉलोनी भी अब घाघरा में समाहित होने वाली है.