बाराबंकीः कोरोना से निपटने के लिए जहां प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की लगातार अपील कर रहा है. बावजूद इसके जिले में एक शख्स अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. ये ढोंगी भगवान और पूर्वजों के साक्षात दर्शन कराने का दावा कर रहा था, जिसके झांसे में आकर आसपास के कई गांवों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
मामला कोठी थाना क्षेत्र के पडरावा गांव का है. यहां रहने वाला लक्ष्मी नारायण जायसवाल का दावा है कि वह लोगों को भगवान और उनके पूर्वजों से बात करा सकता है. इसे सुनते ही आसपास के कई गांवों के लोग इस ढोंगी के घर इकट्ठा हो गए. ढोंगी बाबा लोगों से आंखे बंद करने को कहता और माथे पर हाथ रखकर लोगों को सदानंद बाबा की जय बुलवाता और फिर कहता कि भगवान के दर्शन करो.