उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - बाराबंकी समाचार

यूपी में बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरौली चौराहे पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

barabanki crime news
दिनदहाड़े युवक की हत्या

By

Published : Jun 28, 2020, 9:00 PM IST

बाराबंकी: जमीनी विवाद को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरौली चौराहे पर एक कार सवार शख्स ने युवक की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और दहशत में आए दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमीन का है मामला
थाना बड्डूपुर क्षेत्र ग्राम रीवा चपरी निवासी विक्रम एक किसान है, जो गांव स्थित दुर्गा मंदिर का पुजारी भी है. विक्रम मंदिर की करीब 2 बीघे कृषि योग्य भूमि पर खेती कर जीवन यापन करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम व गांव के ही संदीप से मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अभी हाल ही में विक्रम द्वारा तैयार की गई मसूर की फसल को संदीप सिंह ने दबंगई से उठवा लिया था.

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
रविवार की शाम करीब 4:30 बजे विक्रम इसरोली चौराहे पर एक किराने की दुकान पर खरीदारी कर रहा था. इसी बीच एक कार से आए विपक्षी संदीप सिंह ने विक्रम पर बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में विक्रम के सिर व सीने में गोलियां लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस हत्या से चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दहशत में आए दुकानदार दुकान बंद कर भागने लगे. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर वालों का है बुरा हाल
मृतक विक्रम के घर से उसकी बूढ़ी मां केशव पति (70 वर्ष ), पिता राजेंद्र सिंह (75 वर्ष ) और दो पुत्र दिव्यांशु सिंह (13 वर्ष ) व हिमांशु (11 वर्ष) है. विक्रम ही घर गृहस्थी संभालने वाला अकेला शख्स था. जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर बूढ़े मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के बूढ़े माता-पिता अपने इकलौते पुत्र की लाश देखकर बेहोश हो गए. वहीं मृतक के दोनों नाबालिग पुत्र भी पिता का साया उठ जाने से रो-रोकर बेहाल हैं. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details