उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : शादी से एक दिन पहले प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, कुएं से शव बरामद - प्रेमी ने किया प्रेमिका की हत्या

शादी में रुकावट पड़ती देख प्रेमी ने शादी से ठीक एक दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर दी. साथ ही शव को कुंए में फेंक दिया. परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कुएं से शव बरामद किया.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या.

By

Published : May 14, 2019, 11:11 PM IST

बाराबंकी : शादी में रुकावट पड़ती देख प्रेमी ने शादी से ठीक एक दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर दी. घटना को छुपाने के लिए उसने शव को कुंए में फेंक दिया. तीन हफ्ते पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती का शव पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कुएं से बरामद किया. परिजनों की तहरीर पर पहले पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन बाद में कई बार गुहार लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • कुर्सी थाना क्षेत्र के नहवई गांव निवासी रामदास यादव की 20 वर्षीय बेटी बीती 23 अप्रैल को घर से दवा लेने निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी.
  • परिजनों ने गांव के ही नसीम पर लड़की को गायब करने का आरोप लगाया और थाने में तहरीर दी.
  • वहीं पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.
  • परिजनों ने कई बार पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई.
  • पुलिस ने आरोपी नसीम को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की तो मामले की गुत्थी सुलझने लगी.
  • आरोपी नसीम का युवती से प्रेम प्रसंग था.
  • बीती 24 अप्रैल को नसीम की शादी थी. उसे डर था कि कहीं युवती उसका भंडाफोड़ न कर दे. उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
  • अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले उसने युवती की हत्या कर उसके शव को कुंए में फेंक दिया.
  • पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शव को कुएं से बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details