बाराबंकी:जिले के एक लॉज में भाई-बहन का संबंध बताकर ठहरे युवक ने नाबालिग प्रेमिका के सामने उसके ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. किसी विवाद के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को मनाने की काफी कोशिश की, फिर उसी के दुपट्टे से फांसी लगाने का नाटक करने लगा. देखते ही देखते ये नाटक सच हो गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मौका मुआयना कर प्रेमिका से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक दोनों आईटीआई के स्टूडेंट्स हैं. दोनों जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
सुनील ने आईडी के तौर पर अपना आधार दिखाकर कमरा ले लिया. थोड़ी देर बाद लड़की अचानक दौड़ती हुई आई और उसने मैनेजर से बताया कि सुनील ने फांसी लगा ली है. मैनेजर और दूसरे लोग भागकर कमरे में पहुंचे तो सुनील दुपट्टे से लटक रहा था. आनन-फानन में इन लोगों ने उसे फंदे से उतारा और तुरंत पुलिस को खबर दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि दोनों में कुछ विवाद हो गया था, जिसको लेकर सुनील फांसी लगाने की बात कहने लगा और कुछ देर बाद उसने दुपट्टे से सच में फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.