बाराबंकी: लॉकडाउन के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पत्नी सहित दुधमुहे बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया. महिला का मायका लखनऊ में होने के कारण वह मायके नहीं जा सकी मजबूरन उसने अपने एक रिश्तेदार के घर शरण लेनी पड़ी.
लखनऊ जिले के रहने वाली युवती की शादी 25 सितंबर 2016 को बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी के करीब एक साल बाद महिला को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. पीड़ित महिला को डेढ़ साल का एक पुत्र भी है.
तलाक देकर पत्नी को निकाला घर से बाहर
बाराबंकी: लॉकडाउन के बीच तीन तलाक देकर दुधमुंहे बच्चे सहित पत्नी को घर से निकाला
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का लॉकडाउन के दौरान अपनी पत्नी को तीन तलाक दे घर से बाहर निकाले जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आए दिन दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
आरोप है कि महिला के पति की मां, बहन और बड़े भाई उसको दहेज के लिए उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे. पति भी यह कहकर प्रताड़ित करता था कि अपने पिता से कहकर लखनऊ में एक घर दिला दे. अक्सर वो उसको तलाक दे देने की धमकी भी देता रहता था. बीते रविवार को मामूली बात पर वह गुस्सा हो गया और अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
लॉकडाउन के चलते वो अपने मायके लखनऊ नहीं जा सकती थी. लिहाजा अपने 18 महीने के दुधमुहे बच्चे को लेकर गांव में ही अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर पनाह ले ली. पीड़िता ने इंसाफ के लिए रामनगर थाने में गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने आरोपी पति,सास,ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.