उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: एक साल पहले पुलिस ने किया था चोरी का खुलासा, अब लौटाया नकली सामान

बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदनाकला गांव के रहने वाले विजय सिंह को पुलिस की मदद से चोरी के जेवर मिल गए. खोया हुआ सामान लेने जब वह कोतवाली पहुंचे तो वह सामान नकली था. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस कप्तान और सीएम के पोर्टल पर की है.

युवक को वापस मिले खोए हुए जेवर
युवक को वापस मिले खोए हुए जेवर

By

Published : Oct 10, 2020, 11:23 AM IST

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक आदमी को उसके खोए हुए जेवर पुलिस की मदद से मिल तो गए, लेकिन जो जेवर उसके हाथ लगे वह नकली है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसे जो सामान दिया वो सारा सामान नकली था. यही वजह है कि उसने सामान लेने से इनकार कर दिया. पीड़ित का कहना है कि नकली सामान देखकर जब उसने हंगामा किया तो पुलिस ने उसे कोर्ट जाने की बात कहकर कोतवाली से वापस कर दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कप्तान और सीएम के पोर्टल पर की है.

पीड़ित ने पुलिस कप्तान से की शिकायत
पिछले साल 4 जून 2019 को फतेहपुर कोतवाली के नंदनाकला गांव के रहने वाले विजय सिंह पुत्र राजाराम के घर चोरी हुई थी. जिसमें दो सोने की नथुनी, दो सोने का माला, एक सोने का हार, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, 05 जोड़ी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र सहित 07 जोड़ी बिछिया चांदी की चोरी हुई थी. पीड़ित ने इसका मुकदमा फतेहपुर कोतवाली में दर्ज कराया था.
पीड़ित को मिले नकली जेवर
पौने दो महीने बाद चोरी का हुआ खुलासा27 जुलाई 2019 को मोहम्मदपुर खाला और स्वाट टीम ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात और नगदी बरामद की थी. पुलिस के मुताबिक नंदनाकला के विजय सिंह के घर भी इन चोरों ने चोरी करने की बात कुबूल की थी. पुलिस ने मुख्यालय पर खुलासा करते हुए बदमाशों को पत्रकारों के सामने पेश भी किया. विजय सिंह ने बताया कि उनको पुलिस ने सूचना दी कि उनका चोरी का माल बरामद हो गया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें दिखाया नहीं था.
पीड़ित विजय सिंह
30 सितम्बर को सामान रिलीज करने का हुआ आदेशचोरी के खुलासे और माल सहित चोरों के पकड़े जाने के बाद विजय सिंह ने तकरीबन 8 महीने से कोर्ट के चक्कर लगा रहे विजय सिंह को आखिरकार कोर्ट ने सामान रिलीज करने का फैसला दिया. कोर्ट ने 30 सितम्बर को फतेहपुर कोतवाली को आदेश दिया कि विजय सिंह को उनका सामान दे दिया जाए. पीड़ित विजय सिंह का कहना है कि गुरुवार को जब वह कोतवाली फतेहपुर सामान लेने पहुंचे तो पुलिस ने पहले सादे कागजातों पर दस्तखत करा लिया और उन्हें दो चूड़ी, दो चेन, कान के दो टॉप्स और चार जोड़ी पायल दे दिया, लेकिन जब विजय सिंह ने वो सामान देखा तो वह सारे जेवर नकली थे. नकली जेवर देख विजय सिंह ने सामान लेने से मना कर दिया जिसपर पुलिस ने उन्हें कोर्ट जाने की बात कहकर कोतवाली से वापस कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस कप्तान और सीएम के पोर्टल पर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details