बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई.
दरअसल, बुधवार की रात करीब 8 बजे के बाद देवां कस्बे की ओर से बाराबंकी आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसा. हादसे के समय घर में कुछ लोग अलाव जलाए हुए थे. अचानक ट्रक को अपनी ओर आता देखकर लोग जान बचाकर भागे, लेकिन इस दौरान कुछ लोग ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए. इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.