बाराबंकी: घर से मजदूरी करने निकले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पति के मौत की खबर सुनकर घर मे मौजूद पत्नी को शॉक लगा और उसने भी दम तोड़ दिया. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
बताते चलें कि देवां थाना क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला राजीव कुमार मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करता था. रोज की तरह शनिवार को भी वह अपनी साइकिल से मजदूरी करने निकला था. उसका भाई अरुण और गांव के दूसरे युवक पीछे दूसरी साइकिलों से आ रहे थे. राजीव जैसे ही अल्लीपुर के पास पहुंचा की देवां की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजीव साइकिल समेत सड़क पर जा गिरा और ट्रक उसे बुरी तरह कुचलती हुई निकल गई जिससे राजीव की मौके पर ही मौत हो गई.