बाराबंकी:रामनगर के कटियार गांव में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लखनऊ के लिए रेफर करने से पहले ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि मन्नू रात को खाना खाकर सो गया. सोते समय एक सांप ने उसे काट लिया. पीड़ित ने सांप को हाथ से पकड़ लिया, जिससे सांप ने उसे दो-तीन जगह काट लिया. ग्रामीणों की मदद से पहले मन्नू का झाड़ फूंक करवाया गया. कोई आराम नहीं मिला तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि मन्नू के दो बच्चे है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार काफी सदमे में है. मन्नू खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.