उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: पिता के अपहरण के आरोप में पड़ोसियों को भिजवाया जेल, फिर हुआ ऐसा... - दौलतपुर कोतवाली

शुक्रवार को थाना कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई. मामले में नाटकीय मोड़ तब आया जब अपहृत शख्स खुद ही थाने पहुंच गया.

फर्जी अपहरण के आरोप में तीन गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2019, 2:47 PM IST

बाराबंकी:जनपद के कोतवाली इलाके में एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ अपने पिता को अगवा करने की रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरु कर दी. वहींं इन सबके बीच युवक का पिता स्वंय थाने पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.

पिता के अपहरण के आरोप में पड़ोसियों को भिजवाया जेल

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर की है घटना
  • पुंजापरा आश्रम में रहने वाले कबीरपंथी साधू प्रेमचंद्र वर्मा और उनके बेटे अवधेश के बीच जमीन को लेकर चल रहा था विवाद.
  • प्रेमचंद्र ने 11 वीघा जमीन कर दी बेटे के नाम, अवधेश शेष जमीन भी अपने नाम कराने की कर रहा था मांग.
  • इंकार करने पर वह पिता को मारने -पीटने लगा.
  • पड़ोसियों ने पिता को उसके चंगुल से छुड़ाया.
  • यह बात अवधेश को बुरी तरह खटक गई.
  • उसने अपने पिता के अपहरण का आरोप लगाकर पड़ोसियों के खिलाफ थाने में दर्ज करा दी रिपोर्ट.
  • पुलिस ने पड़ोसी रविंद्र,उसके भाई और पिता को किया गिरफ्तार.

  • प्रेमचंद्र ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सारा मामला साफ कर दिया.
  • इसके बाद पुलिस ने समझौता कराकर मामला रफा दफा कर दिया
  • जब इस मामले में थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर बात को टाल दिया.

मुझे रविंद्र और उसके परिजनों के गिरफ्तार होने की सूचना मिली थी. मैंने जाकर पुलिस को सारा मामला समझाया और उन्हें छुड़ाया. उनका कोई कसूर नहीं है. अवधेश ने मुझे बचाने की रंजिश मानकर उनके खिलाफ यह साजिश रची है.
- प्रेमचंद्र, आरोपी का पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details