बाराबंकी: जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का कहना है कि मृतक ने बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है. जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर कस्बे के रहने वाले 50 वर्षीय विश्वनाथ पुत्र स्वर्गीय राजाराम बेहद गरीब था. परिवार में पत्नी शीला देवी, एक लड़की और एक 25 वर्षीय पुत्र लवकुश थे. गरीबी के चलते विश्वनाथ मेहनत मजदूरी करके किसी तरह गुजर बसर करता था.
आर्थिक तंगी और बीमारी के चलते फांसी लगाकर दी जान
बाराबंकी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि मृतक ने बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी की है.
बाराबंकी में आत्महत्या
पत्नी भी चल रही थी बीमार
परिजनों के मुताबिक विश्वनाथ की पत्नी बीमार चल रही थी और वो खुद भी बीमार था. विश्वनाथ के पास जमीन थी और न ही कोई रोजगार. मेहनत मजदूरी करके और ठेला लगाकर किसी तरह दो जून की रोटी का इंतजाम हो पाता था. मंगलवार को दोपहर में उसने फांसी लगाकर जान दे दी. जैदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के गले मे फांसी का फंदा लगा हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.