उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: 15 कार्टून नकली शैम्पू के साथ शख्स गिरफ्तार - man-arrested-with-15-cartoon-fake-shampoo

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने नकली शैम्पू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नकली शैम्पू समेत गाड़ी को सीज कर दिया है. शख्स नकली शैम्पू लखनऊ से बाराबंकी बाजार में खपाने के लिए ले जा रहा था.

etv bharat
गिरफ्तार अभियुक्त.

By

Published : Jul 9, 2020, 2:27 AM IST

बाराबंकी:जनपद की पुलिस ने नकली शैम्पू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हाफ डाला गाड़ी में लदे 15 कार्टून एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बनाये गए नकली शैम्पू को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने नकली शैम्पू समेत गाड़ी को सीज कर दिया है. पकड़े गये शख्स को जेल भेज दिया है. मामला बीते मंगलवार का है.

दरअसल, दिल्ली स्थित एसिड्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीनियर इन्वेस्टिगेटर सुमित कुमार ने बाराबंकी पुलिस को खबर दी कि एक हाफ डाला में भरा हुआ नकली शैम्पू लखनऊ से बाराबंकी बाजार में खपाने के लिए ले जाया जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्त.

इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर के असैनी मोड़ पर पहुंचकर उक्त वाहन का इंतजार शुरू कर दिया. बीती देर रात करीब पौने बारह बजे हाफ डाला गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रोक लिया. गाड़ी में सवार युवक ने अपना नाम नरेंद्र वर्मा बताया, जो कि इटावा जिले का रहने वाला है. फिलहाल वह युवक एलडीए कॉलोनी लखनऊ में रहता है.

युवक नरेंद्र ने बताया कि गाड़ी में क्लिनिक प्लस शैम्पू लदा हुआ है. पुलिस टीम ने तलाशी ली तो गाड़ी में 15 कार्टून नकली शैम्पू लदा मिला. शैम्पू के कागजात मांगे जाने पर नरेंद्र कोई कागज न दिखा सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपी नरेंद्र के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और 63 कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही गाड़ी को भी सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details