उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शौच को गई महिला से दुष्कर्म की कोशिश, दी जान से मारने की धमकी - फतेहपुर थाना बाराबंकी

यूपी के बाराबंकी में महिला के साथ गावं के ही युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बाराबंकी में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश.

By

Published : Jul 28, 2019, 8:43 PM IST

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह महिला ने उसके चंगुल से निकलकर पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बाराबंकी में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश.

क्या है पूरा मामला-

  • थाना फतेहपुर क्षेत्र में एक महिला सुबह शौच के लिए गई थी.
  • रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के ही एक युवक ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया.
  • महिला ने बचने की चीख-पुकार मचाई तो आरोपी ने दुपट्टे से मुंह को बंद कर दिया.
  • इसके बाद आरोपी ने महिला को काफी मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
  • किसी तरह से महिला उसके चंगुल से निकलकर भागी और डायल 100 को सूचना दी.
  • सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
  • महिला ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details