उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले शादीशुदा प्रेमिका के लिए लाया चाट और रसगुल्ला, फिर चापड़ से काट दिया गला - किसी और से बात करने पर प्रेमी ने की हत्या

बाराबंकी में एक प्रेमी ने किसी और से फोन पर बात करने पर अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 8:28 PM IST

बाराबंकी:प्रेमिका द्वारा मोबाइल पर किसी और से बात करना प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने चापड़ से गला रेत कर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला यूपी के बाराबंकी का है. खास बात यह कि प्रेमिका शादीशुदा थी और वह अपने पति से छिप-छिपकर प्रेमी से मिलती थी. मृतका के बेटे से हुई पूछताछ में अवैध संबंधो का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ आरोपी की निशानदेही पर चापड़ भी बरामद कर लिया है.

घुघटेर थाना क्षेत्र के बाहरपारा मजरे जमुवा गांव में मंगलवार की सुबर रामपाल की पत्नी का शव उसके घर की छत पर क्षत विक्षत अवस्था में मिला. शव को देखकर लग रहा था कि किसी धारदार हथियार से गला रेता गया हो. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पूछताछ में मृतका के पति रामपाल ने बताया कि सोमवार रात वह गांव से बाहर एक शादी समारोह में गया था. जबकि उसका बेटा गांव में ही एक प्रोग्राम में गया था. देर रात दोनों घर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पत्नी को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लिहाजा घर के बाहर पड़े तख्त पर ही दोनों बाप-बेटे सो गए. सुबह फिर उसने पत्नी को आवाज दी तो फिर कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसे कुछ संदेह हुआ तो वह पीछे के रास्ते से घर में गया. तो वहां सन्नाटा देखा, जिसपर वह छत पर पहुंचा. छत पर जो उसने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. छत पर पत्नी का शव पड़ा था. गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया था. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल शुररू की तो कई सुराग मिले. जिसके आधार पर पुलिस ने गांव के ही दयाशंकर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दयाशंकर ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ बरामद कर लिया. हत्यारोपी दयाशंकर ने बताया कि उसकी पत्नी की दो वर्ष पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके सम्बन्ध रामपाल की पत्नी रमाकांती से हो गए थे. दोनों अक्सर चोरी छिपे मिला करते थे. सोमवार की रात जब रामपाल और उसका बेटा दोनों घर से बाहर शादी समारोह में गए हुए थे तो वह मौका पाकर रमाकांती से मिलने पहुंच गया. छत पर जाकर देखा तो रमकांती किसी से फोन पर बात कर रही थी. उसको देखते ही उसने फोन काट दिया. इसके बाद रमाकांती ने उसे गांव में चल रहे समारोह से चाट मंगवाई.

दयाशंकर ने बताया कि चाट लाने के बाद देखा कि रमाकांती किसी से बात कर रही है. इस पर उसने उससे पूछा कि किससे बात कर रही हो, लेकिन रमाकांती टाल गई. उसने फिर उसे रसगुल्ला लाने भेज दिया. इस बार जब लौटा तब भी रमाकांती किसी से फोन पर बात कर रही थी. दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि इस पर उसे लगा कि रमाकांती उसके अलावा भी किसी और से बात करती है. जिस पर उसको गुस्सा आ गया और उसने आव देखा न ताव पास में ही पड़े चापड़ को उठाया और रमाकांती के गले पर वार कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष घुंघटेर शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढे़ं: प्रेमी ने पहले की प्रेमिका की हत्या और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details