उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका की बेरुखी से तिलमिलाए युवक ने प्रेमिका की ईंट से कूंचकर की हत्या, गिरफ्तार - बदोसराय थाना क्षेत्र

बाराबंकी में प्रेमी ने ईंट से कूचकर प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
प्रेमिका की ईंट से कूंचकर की हत्या

By

Published : Jul 8, 2022, 9:40 PM IST

बाराबंकी:जनपद मेंदो दिन पहले एक महिला की दिन दहाड़े ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट को भी बरामद किया है.

6 जुलाई को बदोसराय थाना क्षेत्र के तहसीपुर गांव के रहने वाले जीतू उर्फ जितेंद्र शुक्ला ने गांव की ही रहने वाली गुलाब देई उर्फ शारदा सिंह पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी थी. हत्या के समय गुलाब देई गांव में ही अशोक तिवारी से मिलने जा रही थी. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त जीतू ने बताया कि उसका गुलाब देई से पिछले 15-16 वर्षों से अवैध सम्बन्ध था.

हत्यारोपी युवक

इधर कुछ दिनों से गुलाब देई ने जीतू में दिलचस्पी लेनी कम कर दी और उसने इससे बात करना भी बंद कर दिया था. यही नहीं गुलाब देई गांव के ही अशोक तिवारी से मिलने जुलने लगी थी. बस यही बात जीतू को खटकने लगी. घटना वाले दिन जब मृतका गुलाब देई अशोक तिवारी से मिलने जा रही थी. तो रास्ते में ही जीतू ने उसके ऊपर ईंट से हमला कर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें:Murder Mystery: 5 महीने की गर्भवती विवाहित प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने की थी हत्या

इस मामले में मृतक गुलाब देई के भतीजे दुर्गेश सिंह की तहरीर पर जीतू और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. शुक्रवार को बदोसराय पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details