बाराबंकी:जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव स्थित कल्याणी नदी में शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लोगों की भीड इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई.
कल्याणी नदी में मिला लोनी कटरा निवासी युवक का शव - कल्याणी नदी में मिला शव
बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लोनी कटरा गांव निवासी युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इब्राहिमाबाद गांव निवासी युवक शनिवार सुबह कल्याणी नदी स्थित खेत पर गया था. तभी उसे नदी के किनारे शव दिखा. युवक ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. धीरे-धीरे गांव वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. आनन-फानन में लोगों ने रामसनेहीघाट पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची असंद्रा पुलिस और रामसनेहीघाट पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. युवक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन आसपास के लोग पहचान नहीं कर सके. तलाशी लेने पर युवक की जेब से संदीप पाल महाराष्ट्र नामक कागजात मिला. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी पंकज सिंह भी मौजूद रहे.
थोड़ी ही देर में मामले की सूचना लोनी कटरा गांव के लोगों को मिली. सूचना के आधार पर गांव वाले इब्राहिमाबाद पहुंचे. जहां मृतक की पहचान संदीप पाल लोनी कटरा के रूप में हुई. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.