उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः लोधेश्वर महादेवा मेला शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - बाराबंकी समाचार

यूपी के बाराबंकी में लोधेश्वर महादेवा मेले की शुरुआत हो चुकी है. धाम में बाबा को जल चढ़ाने कांवरियों का पहला जत्था पहुंचा. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने कई थानों की पुलिस के साथ सोमवार को बैठक की.

कांवरियों का पहला जत्था पहुंचा
कांवरियों का पहला जत्था पहुंचा

By

Published : Feb 11, 2020, 7:51 AM IST

बाराबंकीः जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाले लोधेश्वर महादेवा मेले की शुरुआत हो चुकी है. भक्तों का जत्था पैदल चलकर बाबा के द्वार पहुंचने लगा है. वहीं एएसपी आरएस गौतम और क्षेत्राधिकारी रामनगर ने जिले के कई थानों की पुलिस के साथ बैठक की.

मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक.

बैठक में एएसपी और क्षेत्राधिकारी ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण की. एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि मेले के मद्देनजर क्षेत्र को चार जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. प्रत्येक सेक्टर में एक-एक ऑफिसर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, सिविल पुलिस, महिला पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से की जाएगी.

एएसपी आरएस गौतम ने आगे बताया कि सुरक्षित ढंग से मेला संपन्न कराना हमारा उद्देश्य है. घुड़सवार फोर्स के साथ मेले में पेट्रोलिंग की जाएगी. मेले में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्किंग को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है. सामानों की बिक्री रेट लिस्ट के अनुसार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details